ज्योति बसु की प्रतिमा क्षतिग्रस्त
हावड़ा: हावड़ा जिले में पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु की प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाई गई.सालकिया के स्थानीय निवासियों ने कल सुबह विखंडित प्रतिमा देखी और जैसे ही स्थानीय माकपा नेताओं को इस खबर की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. बसु की प्रतिमा के साथ लगी एक […]
हावड़ा: हावड़ा जिले में पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु की प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाई गई.
सालकिया के स्थानीय निवासियों ने कल सुबह विखंडित प्रतिमा देखी और जैसे ही स्थानीय माकपा नेताओं को इस खबर की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.बसु की प्रतिमा के साथ लगी एक अन्य कम्युनिस्ट नेता पुलक बनर्जी की प्रतिमा भी टूटी हुई थी.माकपा जिला समिति सचिव बिप्लव मजूमदार ने इसे राजनीतिक बर्बरता करार दिया और हावड़ा निकाय चुनाव से पूर्व अपनी पार्टी नेताओं के अपमान की साजिश करार दिया.