शरद पवार अस्पताल में भर्ती,कुछ देर बाद मिली छुट्टी
मुंबई : केंद्रीय कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार को आज उच्च रक्तचाप के चलते कुछ देर के लिए बांबे हास्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि 72 वर्षीय राकांपा नेता को उच्च रक्तचाप के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उन्होंने बताया कि पवार वाई बी […]
मुंबई : केंद्रीय कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार को आज उच्च रक्तचाप के चलते कुछ देर के लिए बांबे हास्पिटल में भर्ती कराना पड़ा.
पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि 72 वर्षीय राकांपा नेता को उच्च रक्तचाप के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उन्होंने बताया कि पवार वाई बी चव्हाण सेंटर में राष्ट्रवादी युवती कांग्रेस कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि राकांपा नेता की नियमित जांच करायी गयी और कुछ चिंताजनक नहीं है तथा वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री राष्ट्रवादी युवती कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए. पवार के साथ उनकी पत्नी प्रतिभा पवार भी अस्पताल गयी थीं.