इंदौर : मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में ‘मोदी फैक्टर’ की सीधी मौजूदगी कबूल करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पंकज शर्मा मानते हैं कि अगर भाजपा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करती, तो इन चुनावों में उसकी करारी हार तय थी.
शर्मा ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘अगर गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को भाजपा ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया होता और देश का एक तबका उनके झांसे में आता न दिखायी दे रहा होता, तो मध्यप्रदेश और अन्य चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा बुरी तरह हारने जा रही थी.’ उन्होंने एक सवाल पर कहा, ‘हां, मैं मानता हूं कि इन चुनावों में मोदी फैक्टर काम कर रहा है. लेकिन यह इस देश का दुर्भाग्य है. हालांकि, अगले लोकसभा चुनाव आते-आते यह फैक्टर पूरी तरह समाप्त हो जायेगा.’बहरहाल, शर्मा ने दावा किया कि ‘मोदी फैक्टर’ के बावजूद सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस भाजपा के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करेगी.
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सचिव ने कहा, ‘मोदी ने भारतीय सियासत को व्यक्तिकेंद्रित करके लोकतंत्र के सामने बड़ा खतरा पैदा कर दिया है. वह खुद को भले ही उदारवादी नेता के रुप में पेश करें. लेकिन अब इसमें कोई संदेह नहीं रह गया है कि अगर वह देश की केंद्रीय सत्ता की कमान थामते हैं, तो इसके क्या दुष्परिणाम होंगे.’