19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के 179 विश्वविद्यालय नैक से मान्यता प्राप्त

नयी दिल्ली: उच्च शिक्षण संस्थाओं में गुणवत्ता को बेहतर बनाने की कवायद के तहत उच्च शिक्षण संस्थाओं की गुणवत्ता की जांच परख की पहल के बावजूद देश के महज 179 विश्वविद्यालयों (करीब 24 प्रतिशत) ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रमाणन परिषद (नैक) से मूल्यांकन (एक्रीडीटेशन) कराया है. देश के 5156 कालेज नैक से मान्यता प्राप्त हैं. […]

नयी दिल्ली: उच्च शिक्षण संस्थाओं में गुणवत्ता को बेहतर बनाने की कवायद के तहत उच्च शिक्षण संस्थाओं की गुणवत्ता की जांच परख की पहल के बावजूद देश के महज 179 विश्वविद्यालयों (करीब 24 प्रतिशत) ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रमाणन परिषद (नैक) से मूल्यांकन (एक्रीडीटेशन) कराया है. देश के 5156 कालेज नैक से मान्यता प्राप्त हैं.

नैक के एक अधिकारी ने ‘भाषा’ को बताया कि आठ जुलाई 2013 तक 179 विश्वविद्यालयों एवं 5156 कालेजों ने नैक से विभिन्न मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन कराया है.सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 2012 तक साढ़े सात सौ विश्वविद्यालय और 33 हजार कालेज हैं.

नैक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तरप्रदेश में मात्र 17 विश्वविद्यालयों और 398 कालेजों तथा बिहार के तीन विश्वविद्यालयों एवं 46 कालेजों ने नैक से मान्यता प्राप्त की है.दिल्ली के सात विश्वविद्यालयों एवं 13 कालेजों, राजस्थान के 8 विश्वविद्यालयों एवं 172 कालेजों, मध्यप्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों एवं 150 कालेजों, पश्चिम बंगाल के 7 विश्वविद्यालयों एवं 270 कालेजों ने नैक से मूल्यांकन कराया है.महाराष्ट्र के 22 विश्वविद्यालयों एवं 1046 कालेजों, गुजरात के 9 विश्वविद्यालयों एवं 408 कालेजों, आंध्रप्रदेश के 18 विश्वविद्यालयों एवं 324 कालेजों ने नैक से मूल्यांकन कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें