12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के खाने के दांत और,दिखाने के दांत और:सोनिया

झाबुआ : मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा के खाने के दांत और, दिखाने के दांत और हैं. जिले की मेघनगर तहसील मुख्यालय के निकट अगराल गांव के राजीव गांधी आदर्श विद्या भवन स्कूल के मैदान पर आज यहां […]

  • झाबुआ : मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा के खाने के दांत और, दिखाने के दांत और हैं.

जिले की मेघनगर तहसील मुख्यालय के निकट अगराल गांव के राजीव गांधी आदर्श विद्या भवन स्कूल के मैदान पर आज यहां अपनी एक चुनावी रैली में सोनिया ने कहा, हमारी निगाह में भ्रष्टाचार के जो भी मामले आये, उन पर कानूनी कार्रवाई की गयी और लोगों को पदों से हटना पड़ा, लेकिन आप यहां भाजपा सरकार से पूछिए कि इतने मंत्रियों के भ्रष्टाचार के मामले लोकायुक्त में दर्ज हैं, अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले सामने आये हैं, उसने उन पर क्या कार्रवाई की है.

उन्होंने कहा कि इन पर तो यही कहावत चरितार्थ होती है, हाथी के खाने के दांत और, दिखाने के दांत और होते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को केंद्र की संप्रग सरकार ने करोड़ों-करोड़ रुपये विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के तहत दिये, लेकिन उसका परिणाम क्या हुआ, इस भ्रष्ट सरकार ने इसका इस्तेमाल आपके लिए नहीं किया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र का दायित्व है कि वह राज्यों को संसाधन और धन उपलब्ध कराए, लेकिन राज्य की भी जिम्मेदारी है कि वह उसका इस्तेमाल अपने लोगों के जीवन की खुशहाली के लिए पूरी ईमानदारी से करे. केंद्र की संप्रग सरकार इसलिए राज्यों को धन नहीं देती कि वह चंद लोगों की जेब में चला जाये और यहां भाजपा सरकार में यही हुआ है.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार जैसी बीमारी से लड़ने के लिए हमने सूचना का अधिकार कानून बनाया है, ताकि आम जनता कानूनी तौर पर सरकारी जानकारी हासिल कर सके.

सोनिया ने भाजपा पर आरोप लगाया कि इसकी कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है. ये भले ही इस प्रदेश में अपनी पीठ ठोंकते रहें, लेकिन जनता को यहां सरकार से पूछना चाहिए कि मध्य प्रदेश की ये स्थिति क्यों है, बच्चे कुपोषण का शिकार क्यों हैं, किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर क्यों होना पड़ता है, सिंचाई के लिए उन्हें बिजली क्यों नहीं मिलती और अत्याचार की शिकार महिलाओं की पुलिस थानों में सुनवाई क्यों नहीं होती है.

उन्होंने यह भी पूछा कि क्या यहां किसानों को खाद-बीज समय पर मिलते हैं. उन्हें तो इसके लिए भाजपा नेताओं की दुकानों पर जाना पड़ता है. क्या सरकार इसलिए ही होती है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश निर्माण वे लोग करते हैं, जिनके दिल साफ होते हैं और जनता के लिए समर्पण का भाव होता है. सत्ता के लालची लोग, देश का निर्माण क्या करेंगे. ये तो अपने स्वार्थ के लिए भाई को भाई से लड़ाते हैं और समाज में भेदभाव फैलाते हैं. देश का निर्माण वे करते हैं, जो इसकी एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने के लिए तैयार हों और बलिदान-कुर्बानी देने को तैयार हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें