भाजपा की मांग, तेजपाल को तुरंत गिरफ्तार किया जाये

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज मांग की कि अपनी सहयोगी पर कथित यौन हमला करने वाले तहलका के संपादक तरुण तेजपाल को गिरफ्तार किया जाये और उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो. भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने यहां कहा, मैं गृह मंत्री से मांग करती हूं कि वह एफआईआर दर्ज कराना और तेजपाल की तुरंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2013 5:33 PM

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज मांग की कि अपनी सहयोगी पर कथित यौन हमला करने वाले तहलका के संपादक तरुण तेजपाल को गिरफ्तार किया जाये और उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो.

भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने यहां कहा, मैं गृह मंत्री से मांग करती हूं कि वह एफआईआर दर्ज कराना और तेजपाल की तुरंत गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. तहलका, जिसके तेजपाल संस्थापक संपादक हैं, ने 2001 में एक स्टिंग आपरेशन किया था जिसमें भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष बंगारु लक्ष्मण को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था.

लेखी ने मीडिया और कांग्रेस पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाते हुए कहा कि वे गुजरात में एक युवती की कथित गैर-कानूनी जासूसी के मामले में मुख्य विपक्षी दल को बदनाम करने का प्रचार चलाये हुए हैं लेकिन तहलका के संपादक तरुण तेजपाल द्वारा एक पत्रकार के बलात्कार की खबर को वस्तुत: ब्लैक आउट कर रखा है.

उन्होंने कहा, हालांकि दो महिलाओं से जुड़ी इन दो अलग घटनाओं की आपस में तुलना नहीं की जा सकती है लेकिन दोनों मामलों को कांग्रेस और उसके प्रतिनिधि जिस तरह ले रहे हैं उससे उनकी नैतिकता पर सवाल उठते हैं. महिलाओं से संबंधित ऐसे सभी मामलों में राष्ट्रीय महिला आयोग और कांग्रेस के अलटा पलटी (फ्लिप-फ्लाप) भरे रुख निंदनीय हैं.

Next Article

Exit mobile version