18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार मुझे सवाल पूछने से रोकना चाहती है, लेकिन मैं चुप नहीं रहूंगा : राहुल

पुडुचेरी : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और इस मामले में राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया. राहुल ने कहा, मैं इस मामले में पूरी तरह से एक राजनीतिक प्रतिशोध देखता हूं. उन्‍होंने कहा, केंद्र सोचता है कि वह ‘‘प्रतिशोध’ की राजनीति […]

पुडुचेरी : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और इस मामले में राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया. राहुल ने कहा, मैं इस मामले में पूरी तरह से एक राजनीतिक प्रतिशोध देखता हूं. उन्‍होंने कहा, केंद्र सोचता है कि वह ‘‘प्रतिशोध’ की राजनीति से मुझे उनके बारे में सवाल करने से रोक सकता है. ऐसा नहीं होने जा रहा है. केंद्र सरकार मुझे सवाल पूछने से रोकना चाहती है, लेकिन मैं चूप नहीं बैठने वाला, मैं सवाल पूछता रहूंगा.

गौरतलब हो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी के नेशनल हेराल्ड केस में भूमिका मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के बाद अब इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 19 दिसंबर रखी गयी है.ज्ञात हो कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भारी बारिश से प्रभावित तमिलनाडु और पुडुचेरी के दौरे पर गये थे. उन्‍होंने कहा, बाढ राहत कार्य पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए और पूरा ध्यान ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने पर केंद्रित होना चाहिए.

पुडुचेरी और पडोसी तमिलनाडु में चल रहे राहत अभियानों से जुडे सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि महत्वपूर्ण यह है कि इस समय राजनीति करने के बजाय हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि तमिलनाडु और पुडुचेरी के लोगों को वह राहत मिल सके, जिसकी उन्हें जरुरत है.

रोदियरपेट, शान्मुघा नगर और एचानकादू के बाढ प्रभावित इलाकों के दौरे पर गए राहुल ने प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण भी किया. इसके बाद वह पडोसी राज्य तमिलनाडु के कड्डालूर के लिए रवाना हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें