नयी दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है. इस मामले को लेकर तरह – तरह के बयान आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक बयान हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी दे दिया.
उन्होंने ट्वीट करके राहुल गांधी और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को प्रापटी डीलर बनने की सलाह देते हुए राजनीतिक छोड़ने को कह दिया. विज ने कहा, ये दोनों साला-जीजा जिस तरह से जमीनों में खेल कर रहे हैं, ये काम, तो शातिर से शातिर प्रॉपर्टी डीलर भी नहीं कर सकते.
विज ने दोनों को निशाने पर लेते हुए कहा कि चाहे वाड्रा ने डीएलएफ कांड किया हो या राहुल ने नेशनल हेराल्ड का खेल, जब ये खुले में हो रहा है तो ये प्रॉपर्टी डीलर ही क्यों नहीं बन जाते. कैबिनेट मंत्री अनिल विज इससे पहले भी विवादों में रहे हैं उन्होंने एक महिला आईपीएस को फटकार लगायी थी जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ था.