नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस का 7आरसीआर तक मार्च
नयी दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर आज देश में राजनीति गरमायी रही. एक तो कांग्रेस के विरोध के कारण आज सदन नहीं चला, वहीं इस मामले को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताकर कांग्रेस ने तीन मूर्ति भवन से 7आरसीआर तक विरोध मार्च निकाला. मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बदले की […]
नयी दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर आज देश में राजनीति गरमायी रही. एक तो कांग्रेस के विरोध के कारण आज सदन नहीं चला, वहीं इस मामले को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताकर कांग्रेस ने तीन मूर्ति भवन से 7आरसीआर तक विरोध मार्च निकाला.
Congress protest march from Teen Murti to 7 RCR over #NationalHerald case pic.twitter.com/dPYXbpYrIU
— ANI (@ANI) December 8, 2015
Congress protest over #NationalHerald case issue in Delhi. pic.twitter.com/KSqhhZs3AS
— ANI (@ANI) December 8, 2015
मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बदले की राजनीति बंद करो और सुब्रह्मणयम स्वामी शर्म-शर्म करो के नारे लगा रहे थे. साथ ही वे तख्ती भी पकड़ हुए थे.गौरतलब है कि कल कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था. जिसके बाद कांग्रेस ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए मोदी सरकार को दोषी ठहराते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किया है.