नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के आठ नेताओं का स्टिंग आपरेशन किया गया है. आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं जिनपर स्टिंग आपरेशन किया गया है उन्हें सफाई का एक मौका दिया जाएगा. हमें चौबींस घंटे का वक्त चाहिये ताकि हम फुटेज की पूरी तरह जांच कर सकें. जो फुटेज हमें दिया गया है वह एडिट है जिसमें हेरफेर की संभावना है. एक संस्था मीडिया सरकार ने इन नेताओं पर स्टिंग ऑपरेशन किया है. स्टिंग में दिखाया गया है कि आप के नेता चंदा लेकर किसी भी गैर कानूनी कार्य के लिए तैयार हो जाते हैं. स्टिंग ऑपरेशन में साजिया, कुमार विश्वास जैसे बड़े नेता शामिल है. अरविंद केजरीवाल ने पूरे मामले पर नेताओं की बैठक बुलाई है. उन्होंने कहा कि वीडियो देखने के बाद ही इस पर कोई प्रतिक्रिया देंगे. कुमार विश्वास ने कहा कि वो किसी तरह की जांच के लिये तैयार है.
आर के पुरम से आप की उम्मीदवार शाजिया इल्मी पर मीडिया सरकार ने आरोप लगाया है कि वो डोनेशन के बदले किसी के खिलाफ धरना देने के लिए तैयार हो गई थीं. स्टिंग ऑपरेशन में कुमार विश्वास पर बिना हिसाब किताब के पैसे लेने का आरोप लगा है. स्टिंग ऑपरेशन में कुमार विश्वास के सहायक कैश लेते देखे गये हैं.
इनका हुआ है स्टिंग-
कोंडली से आप के उम्मीदवार मनोज कुमार, संगम विहार के उम्मीदवार दिनेश मोहनिया, ओखला के उम्मीदवार इरफान उल्लाह खान, रोहतास नगर के उम्मीदवार मुकेश हुड्डा, पालम से आप उम्मीदवार भावना गौर, देवली के आप उम्मीदवार प्रकाश.
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने फेसबुक पर अपनी सफाई पेश की है-
सबको पता है, कि मैं कवि हूँ. सबको पता है कि मैं मंचीय कवि-सम्मेलनों में जाता हूँ. इसका एक मानदेय होता है, साथ ही टिकट और होटल के लिए कुछ प्राथमिकताएं हैं, ठहरने के लिए पाँच-सितारा होटल मांगता हूँ, यात्रा के लिए बिज़नेस क्लास की टिकट. इसमें क्या गलत है? जो कमाता हूँ, उसका टैक्स देता हूँ. सही रिटर्न भरता हूँ, जिसकी जाँच इनकम टैक्स विभाग द्वारा कई बार हो चुकी, और फिर से करनी हो, तो मुझे कोई परहेज नहीं है. जेसिका लाल के हत्यारे मनु शर्मा के पिता का कांग्रेसी चैनल और उसके पेड टट्टू एक अजेंडे के तहत उस कोशिश को कमज़ोर करने की कोशिश में लगे हुए हैं, जिसे हमने और आपने मिल कर शुरू किया था. जो भी दुष्प्रचार किया जा रहा है, या जो भी दिखाया जा रहा है, उसमे यदि कोई भी कानूनी रूप से गलत काम हो, तब तो बहस बनती है, लेकिन पैसे ले कर कवि-सम्मलेन करने को, हवाई जहाज़ का टिकट मांगने को और अच्छे होटल की व्यवस्था मांगने को यदि अपराध दिखाया जा रहा है, तो कोई तुक नहीं बनता. कोई बात नहीं, आप झूठ, अनैतिकता, बिके हुए आत्मसम्मान और गिरी हुई नीयत के सहारे लड़ो, हम सच के सहारे लड़ेंगे. दूसरी ओर केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया पर कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.