मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस परेशान है : भाजपा
जम्मू: भाजपा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस घबराई हुई है और इसलिए उनके खिलाफ बिना तथ्यों के आरोप लगा रही है.भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव जगत प्रकाश नड्डा ने यहां कहा, ‘‘उनकी (मोदी की) बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस पूरी तरह घबराई हुई है और इसलिए उनके […]
जम्मू: भाजपा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस घबराई हुई है और इसलिए उनके खिलाफ बिना तथ्यों के आरोप लगा रही है.भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव जगत प्रकाश नड्डा ने यहां कहा, ‘‘उनकी (मोदी की) बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस पूरी तरह घबराई हुई है और इसलिए उनके खिलाफ बिना तथ्यों के आरोप लगा रही है.’’ वह संभवत: उस आरोप का जिक्र कर रहे थे जिसमें एक महिला की गुजरात पुलिस ने कथित रुप से मोदी की शह पर अवैध रुप से जासूसी की.
नड्डा ने कहा कि भाजपा जम्मू..कश्मीर के लोगों को नई दिशा देगी जो नेशनल कांफ्रेंस..कांग्रेस गठबंधन के ‘‘कुप्रशासन एवं भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं.’’ मोदी की जम्मू में एक दिसम्बर को प्रस्तावित ‘‘ललकार रैली’’ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए नड्डा एकदिवसीय दौरे पर यहां आए थे.