नयी दिल्ली : ईवेन और ऑड फार्मूले को लेकर दिल्ली सरकार ने आज जरूरी बदलाव किये. परिवहन मंत्री गोपाल राय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा, ईवेन और ऑड का फार्मूला अब दिन नहीं तारीखों के हिसाब से तय होगा. ईवन तारीख को ईवन नंबर और ऑड को ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी. दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी 2016 से नये नियम को लागू करने का फैसला लिया है.
Advertisement
दिल्ली में बदला ईवन ऑड गाडि़यों का फॉर्मूला, अब तारीखों के हिसाब से चलेंगी गाड़ियां
नयी दिल्ली : ईवेन और ऑड फार्मूले को लेकर दिल्ली सरकार ने आज जरूरी बदलाव किये. परिवहन मंत्री गोपाल राय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा, ईवेन और ऑड का फार्मूला अब दिन नहीं तारीखों के हिसाब से तय होगा. ईवन तारीख को ईवन नंबर और ऑड को ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी. […]
गोपाल राय ने यह भी साफ किया कि यह नियम सुबह 8 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक ही लागू होगा. हालांकि दिल्ली सरकार अभी इस नियम को लेकर कई महत्वपूर्ण चीजों पर फैसला नहीं ले पायी है. यह नियम दो पहिया वाहनों पर लागू होगा या नहीं इस पर दिल्ली सरकार 10 दिसंबर तक फैसला लेगी. आपात स्थिति में ईवन और ऑड के नियम से कैसे निपटा जायेगा इस पर भी अभी स्थिति साफ नहीं है.
केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के इस कदम की तारीफ जरूर कर रही है लेकिन यह भी इशारा कर रही है कि इससे पहले यात्री सुविधाओं को मजबूत कर लिया जाए. दिल्ली की जनता ने भी इस पर अलग- अलग प्रतिक्रिया दी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी देखा कि इसे लेकर स्थिति ज्यादा गंभीर हो रही तो उन्होंने साफ कर दिया कि इसे पहले 15 दिनों के लिए लागू किया जायेगा और यह फार्मूला सफल नहीं हुआ तो इसे बंद कर दिया जायेगा. दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. हालांकि इसे लेकर अब भी कई तरह के सवाल है जिसे राज्य सरकार सुलझाने की कोशिश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement