मोदी के खिलाफ मानहानि की शिकायत पर 26 को विचार करेगी अदालत
नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने इसरो जासूसी मामले में आरोप झेल रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी आरबी श्रीकुमार द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और दो अन्य के खिलाफ दर्ज कराई गई आपराधिक मानहानि शिकायत पर 26 नवंबर को विचार करेगी. गुजरात पुलिस के महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त श्रीकुमार […]
नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने इसरो जासूसी मामले में आरोप झेल रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी आरबी श्रीकुमार द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और दो अन्य के खिलाफ दर्ज कराई गई आपराधिक मानहानि शिकायत पर 26 नवंबर को विचार करेगी.
गुजरात पुलिस के महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त श्रीकुमार ने 19 नवंबर को अपनी शिकायत में भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी और विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक नम्बी नारायणन का भी नाम लिया था. आज सुनवाई के दौरान, मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आकाश जैन ने इस मामले को 26 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया. नारायणन के अधिवक्ता विजय अग्रवाल ने अदालत से कहा कि श्रीकुमार की याचिका अदालत को गुमराह करने वाली है और यह ‘झूठ’ पर आधारित है.