9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकारों की संस्था ने तरुण तेजपाल की निंदा की

नयी दिल्ली: पत्रकारों की संस्थाओं ने ‘तहलका’ के संपादक तरुण तेजपाल द्वारा अपनी पत्रिका की एक महिला पत्रकार का ‘‘गंभीर’’ यौन उत्पीड़न करने की आज निंदा की और इसकी पूरी जांच एवं मुकदमा चलाने की मांग की.एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एन. रवि ने एक बयान में कहा कि तहलका की एक महिला पत्रकार […]

नयी दिल्ली: पत्रकारों की संस्थाओं ने ‘तहलका’ के संपादक तरुण तेजपाल द्वारा अपनी पत्रिका की एक महिला पत्रकार का ‘‘गंभीर’’ यौन उत्पीड़न करने की आज निंदा की और इसकी पूरी जांच एवं मुकदमा चलाने की मांग की.एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एन. रवि ने एक बयान में कहा कि तहलका की एक महिला पत्रकार द्वारा पत्रिका के संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ इस तरह के यौन उत्पीड़न के आरोप स्तब्धकारी और शर्मनाक हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘कहीं भी हो रहीं इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं लेकिन गिल्ड इसलिए दुखी है कि यह एक मीडिया संगठन में हुआ है.’’ बयान में कहा गया है, ‘‘गिल्ड का सिद्धांत है कि मीडिया जो सार्वजनिक जीवन के लोगों को जिम्मेदार बनाने के कार्य में संलग्न है, उसे भी उच्चतम स्तर का चरित्र एवं व्यवहार बनाए रखना चाहिए.’’ इसने कहा, ‘‘जिस तरह के व्यवहार के आरोप लगाए जा रहे हैं वह गंभीर किस्म के यौन उत्पीड़न का है जिसमें मीडिया संगठन के अंदर अधिकार एवं मालिकाना हक का फायदा उठाया गया.’’इसने कहा कि इसमें युवा महिलाओं की वांछनीयता का मामला भी सामने आया जिन्हें अपने कॅरियर में इस तरह के उत्पीड़न से बचाए जाने की जरुरत है.

उधर, प्रेस क्लब आफ इंडिया ने कथित घटना की निन्दा करते हुए आज एक बयान जारी किया. क्लब ने कहा कि वह महिला पत्रकार के साथ है. क्लब के महासचिव अनिल आनंद ने कहा कि पत्रकारों के व्यापक समुदाय के साथ प्रेस क्लब भी इस मामले में महिला पत्रकार के फैसले के साथ है. वह चाहे औपचारिक रुप से पुलिस में शिकायत दर्ज करायें या नहीं, इस मामले में आपराधिक कानून का उल्लंघन किया गया है. हम मांग करते हैं कि आपराधिक न्याय व्यवस्था इस मामले में स्वत: संज्ञान ले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें