नयी दिल्ली: पत्रकारों की संस्थाओं ने ‘तहलका’ के संपादक तरुण तेजपाल द्वारा अपनी पत्रिका की एक महिला पत्रकार का ‘‘गंभीर’’ यौन उत्पीड़न करने की आज निंदा की और इसकी पूरी जांच एवं मुकदमा चलाने की मांग की.एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एन. रवि ने एक बयान में कहा कि तहलका की एक महिला पत्रकार द्वारा पत्रिका के संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ इस तरह के यौन उत्पीड़न के आरोप स्तब्धकारी और शर्मनाक हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘कहीं भी हो रहीं इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं लेकिन गिल्ड इसलिए दुखी है कि यह एक मीडिया संगठन में हुआ है.’’ बयान में कहा गया है, ‘‘गिल्ड का सिद्धांत है कि मीडिया जो सार्वजनिक जीवन के लोगों को जिम्मेदार बनाने के कार्य में संलग्न है, उसे भी उच्चतम स्तर का चरित्र एवं व्यवहार बनाए रखना चाहिए.’’ इसने कहा, ‘‘जिस तरह के व्यवहार के आरोप लगाए जा रहे हैं वह गंभीर किस्म के यौन उत्पीड़न का है जिसमें मीडिया संगठन के अंदर अधिकार एवं मालिकाना हक का फायदा उठाया गया.’’इसने कहा कि इसमें युवा महिलाओं की वांछनीयता का मामला भी सामने आया जिन्हें अपने कॅरियर में इस तरह के उत्पीड़न से बचाए जाने की जरुरत है.