नागपुर: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार आम आदमी के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.महाराष्ट्र में गरीब लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना पेश करने के बाद सोनिया ने कहा कि संप्रग सरकार आम आदमी विशेष तौर पर गरीबों, ग्रामीण महिलाओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने को प्रतिबद्ध है.
इस अवसर पर संप्रग अध्यक्ष ने राज्य सरकार की योजना राजीव गांधी जीवनदायी आरोग्य योजना ( आरजीजेएवाई) पेश की जिसके तहत कम आय वाले परिवारों को मुफ्त गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने की बात कही गई है.