आम आदमी के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है संप्रग सरकार : सोनिया
नागपुर: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार आम आदमी के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.महाराष्ट्र में गरीब लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना पेश करने के बाद सोनिया ने कहा कि संप्रग सरकार आम आदमी विशेष तौर पर गरीबों, ग्रामीण महिलाओं और बच्चों को […]
नागपुर: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार आम आदमी के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.महाराष्ट्र में गरीब लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना पेश करने के बाद सोनिया ने कहा कि संप्रग सरकार आम आदमी विशेष तौर पर गरीबों, ग्रामीण महिलाओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने को प्रतिबद्ध है.
इस अवसर पर संप्रग अध्यक्ष ने राज्य सरकार की योजना राजीव गांधी जीवनदायी आरोग्य योजना ( आरजीजेएवाई) पेश की जिसके तहत कम आय वाले परिवारों को मुफ्त गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने की बात कही गई है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार लोगों की प्रतिबद्धता से सेवा कर रही है जो स्वास्थ्य योजनाओं से काफी लाभ प्राप्त कर रहे हैं.सोनिया ने इस योजना के लिए सरकार की प्रशंसा की जिसने पायलट परियोजना के आधार पर आठ जिलों में इसे पिछले वर्ष पेश किया था और अब इसे शेष 27 जिलों में पेश किया गया है.