कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए जिले करेंगे प्रतिस्पर्धा

जयपुर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पर्यावरण स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य के सभी 33 जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिये हैं कि वे कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिये जल्द कदम उठाये तथा पर्यावरण स्वच्छता की दिशा में कारगर पहल सुनिश्चित करें. राजे ने सभी जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 8:25 PM

जयपुर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पर्यावरण स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य के सभी 33 जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिये हैं कि वे कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिये जल्द कदम उठाये तथा पर्यावरण स्वच्छता की दिशा में कारगर पहल सुनिश्चित करें.

राजे ने सभी जिला कलक्टरों को निर्देश दिये है कि कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने से संबंधित सभी क्षेत्रो जैसे शहरी कचरा प्रबंधन, पौधारोपण, जल संरक्षण, प्लास्टिक रिसाइक्लिंग व्यवस्था आदि को मजबूत करने के साथ सौर एवं पवन उर्जा को बढावा देने से सम्बंधित सभी पहलुओं पर निरंतर कारगल कदम उठाये. इसके लिये सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यावरण एवं वन की अध्यक्षता में उर्जा, परिवहन, शहरी विकास एवं उद्योग क्षेत्र से जुडे अधिकारियों एवं गैर अधिकारिक सदस्यों की एक कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया है.

Next Article

Exit mobile version