मुंबई : एक विशेष अदालत ने आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से सनसनीखेज शीना बोरा हत्याकांड की जांच अगले दस दिन में पूरी करने के लिए कहा और मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज गवाहों के बयान की प्रतियां मुहैया कराने के इस मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के अनुरोध को भी स्वीकार किया.
Advertisement
शीना बोरा मामला: अदालत ने सीबीआई से 17 दिसंबर तक जांच पूरी करने को कहा
मुंबई : एक विशेष अदालत ने आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से सनसनीखेज शीना बोरा हत्याकांड की जांच अगले दस दिन में पूरी करने के लिए कहा और मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज गवाहों के बयान की प्रतियां मुहैया कराने के इस मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के अनुरोध को भी स्वीकार किया. विशेष सीबीआई […]
विशेष सीबीआई न्यायाधीश एचएस महाजन ने सीबीआई से कहा, ‘‘17 दिसंबर तक जांच पूरी करें और उस दिन मैं बयानों का सील बंद पैकेट खोलूंगा और इसे आरोपी को दूंगा।” इंद्राणी ने गुरुवार को अपनी वकील गुंजन मंगला के जरिये आवेदन दायर करके मजिस्ट्रेट अदालत के सामने दर्ज गवाहों के बयानों की प्रति मांगी थी.
हालांकि विशेष लोक अभियोजक कविता पाटिल ने इंद्राणी के आवेदन का विरोध करते हुए कहा था कि यह ‘‘बडी साजिश” का मामला है और सीबीआई आगे की जांच कर रही है और इसे उन्होंने ‘‘महत्वपूर्ण स्तर” पर बताया.कविता ने कहा कि इस समय आरोपी को गवाहों के बयान देना नुकसानदेह होगा.इस बीच, अदालत ने इंद्राणी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और उनके चालक श्यामवर राय से एक बार फिर पूछताछ करने की अनुमति मांगने वाले सीबीआई का आवेदन स्वीकार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement