वी. के. सिंह के कुत्ते वाले बयान पर कल हो सकती है सत्र अदालत में सुनवाई

नयी दिल्ली : एक अधिवक्ता ने आज हरियाणा में दो दलित बच्चों की जलकर मौत के बाद केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की कथित ‘‘कुत्ते” वाली टिप्पणी पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग वाली आपराधिक शिकायत खारिज करने के आदेश को सत्र अदालत में चुनौती दी. शिकायतकर्ता अधिवक्ता सत्य प्रकाश गौतम ने जिला न्यायाधीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 8:46 PM

नयी दिल्ली : एक अधिवक्ता ने आज हरियाणा में दो दलित बच्चों की जलकर मौत के बाद केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की कथित ‘‘कुत्ते” वाली टिप्पणी पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग वाली आपराधिक शिकायत खारिज करने के आदेश को सत्र अदालत में चुनौती दी. शिकायतकर्ता अधिवक्ता सत्य प्रकाश गौतम ने जिला न्यायाधीश टी.आर. नवल के सामने पुनर्विचार याचिका दायर की. न्यायाधीश कल इस मामले में सुनवाई कर सकते हैंं. निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि मजिस्ट्रेट ने आधिकारिक रुप से अनुपस्थित संभावित आरोपी की बयान देते वक्त मंशा जैसे विभिन्न विषयों के तहत संभावित आरोपी को बचाने का पूरा प्रयास किया.

उन्होंने आरोप लगाया कि यह साफ है कि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने संभावित आरोपी को बचाने के लिए उनके वकील की तरह काम करने का प्रयास किया. इसलिए संबंधित आदेश इस आधार पर ही निरस्त किये जाने की जरुरत है. मजिस्ट्रेट अदालत ने कल उनकी याचिका खारिज करते हुए कहा था कि पूर्व सेना प्रमुख के खिलाफ पहली नजर में कोई आपराधिक मामला नहीं बनता है.

Next Article

Exit mobile version