कांग्रेस गरीबों के घावों पर नमक छिड़क रही है :मोदी

खंडवा (म.प्र):कांग्रेस और संप्रग सरकार को गरीब एवं आम आदमी की विरोधी बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी ने आज यहां कहा कि कांग्रेस ने मंहगाई को कम करने के लिये कुछ नहीं किया और अब वह मंहागई बढने के अलग अलग अजीब कारणों का हवाला देकर उनके घावों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2013 1:31 PM

खंडवा (म.प्र):कांग्रेस और संप्रग सरकार को गरीब एवं आम आदमी की विरोधी बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी ने आज यहां कहा कि कांग्रेस ने मंहगाई को कम करने के लिये कुछ नहीं किया और अब वह मंहागई बढने के अलग अलग अजीब कारणों का हवाला देकर उनके घावों पर नमक छिडक रही है.

मोदी ने आज यहां पोलीटेक्निक कालेज मैदान पर एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के एक विद्वान मंत्री का कहना है कि पहले गरीब अकेली रोटी खाते थे और अब वे रोटी के साथ दो दो सब्जी खा रहे हैं इसलिये मंहगाई बढ रही है. उन्होने कहा कि यह गरीबों के घावों पर नमक छिडकने जैसा है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी म.प्र के दौरे पर आये लेकिन किसी ने भी मंहगाई को कम करने को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा। उन्होने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने गोदामों में अनाज सडने को लेकर केंद्र सरकार को इस अनाज को गरीबों के बीच बांटने को कहा था लेकिन सरकार ने इसे नहीं माना और गोदामों में पडा अनाज सडने दिया और जब यह सड गया तो उसे शराब कंपनियों को 80 पैसे प्रति किलो के हिसाब से बेच दिया.

मोदी ने कहा कि गुजरात में किसानों ने सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाकर कपास उत्पादन 27 लाख गाठों से बढाकर 1.27 करोड गांठ कर दिया तो केंद्र सरकार ने कपास के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया और जब हमने इसके लिये लडाई लडी तो इस पर छूट तो दी लेकिन निर्यात पर ड्यूटी लगा दी.

उन्होने कहा कि इसके विपरीत अब सरकार द्वारा गुलाबी क्रांति की बात कही जा रही है जिसके तहत जानवरों के मांस के निर्यात पर तरह तरह की छूट दी जा रहीं हैं. उन्होंने कहा कि गरीब की परवाह नहीं करके केंद्र की कांगेस्र सरकार शराब और कबाब के कारोबार की उत्प्रेरक बनकर देश व लोगों का भला नहीं कर सकती है, ऐसी सरकार को उखाड फैंकने की जरुरत है.

म.प्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने दस साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में गड्ढे ही गड्ढे कर दिये थे जिसे भरने में ही दस साल लग गये और अब यह प्रदेश विकास की राह पर चल गया है.

Next Article

Exit mobile version