12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शाम 4.30 बजे होगी सुषमा और शरीफ की मुलाकात, आखिर क्या है बंद लिफाफे में

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : अफगानिस्तान के मुद्दे पर हो रहे हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्लामाबाद पहुंच चुकीं हैं. इस दौरान आज शाम 4:30 बजेउनकी मुलाकात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से होगी. उसके बाद सुषमा स्वराज विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात करेंगी और आज […]

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : अफगानिस्तान के मुद्दे पर हो रहे हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्लामाबाद पहुंच चुकीं हैं. इस दौरान आज शाम 4:30 बजेउनकी मुलाकात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से होगी. उसके बाद सुषमा स्वराज विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात करेंगी और आज दोनों के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी, जहां आतंकवाद और कश्मीर का मुद्दा उठ सकता है. बताया जा रहा है कि सुषमा स्वराज सरताज अजीज को आज कुछ सौंपेंगी जो एक लिफाफे में बंद है.

मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां अफगानिस्तान पर होने वाले बहुपक्षीय सम्मेलन में भाग ले रहे शिष्टमंडलों के प्रमुखों के लिए आयोजित रात्रिभोज के दौरान पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के साथ मुलाकात की. अजीज ने सुषमा का गर्मजोशी के साथ अभिवादन किया और फिर दोनों ने थोडी देर गुफ्तगूं की. बाद में अजीज सुषमा के नजदीक बैठे. सुषमा यहां अफगानिस्तान पर होने वाले ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंची हैं. इस सम्मेलन में 14 भागीदार देशों, 17 सहयोगी देश और 12 अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय संगठनों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल शामिल हो रहे हैं. भारतीय विदेश मंत्री कल पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सरताज अजीज के साथ मुलाकात करेंगी.

अपने दो दिवसीय दौरे पर इस्लामाबाद पहुंची सुषमा ने सुषमा ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर होने चाहिए और वह द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के रास्ते तलाशने के लिए पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस संदेश के साथ आई हूं कि दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे होने चाहिए और आगे बढने चाहिए.’ विदेश मंत्री का यह दौरा भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बीते रविवार को बैंकॉक में मुलाकात के बाद हो रहा है. दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने ‘रचानात्मक’ संपर्क को आगे बढाने पर सहमति जताने के अलावा आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर तथा कई प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें