नयी दिल्ली : पक्षाघात के बाद सोमवार को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराए गए वरिष्ठ भाकपा नेता एबी बर्धन की हालत ‘‘अत्यंत नाजुक” है. यह जानकारी आज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने आज दी. राज्यसभा सदस्य डी राजा ने कहा, ‘‘उनकी हालत अत्यंत नाजुक है. डॉक्टर उनके स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए कोशिश कर रहे हैं.” बर्धन (92) जीबी पंत अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती हैं.
एक अन्य भाकपा नेता अतुल अंजान ने कल कहा था कि बर्धन के बाएं पैर में थोडी हलचल दिखी और ऐसा लगा कि वह आंखें खोल देंगे. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन बाद में कोई ज्यादा सुधार नहीं दिखा.” बर्धन ट्रेड यूनियन आंदोलन और महाराष्ट्र में वाम राजनीति की अग्रणी हस्ती रहे हैं. उन्होंने 1957 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में जीत दर्ज की थी. बाद में वह भारत की सबसे पुरानी ट्रेड यूनियन ‘ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ के महासचिव और फिर अध्यक्ष बने.
बर्धन 1990 के दशक में दिल्ली की राजनीति में पहुंचे और भाकपा के उप महासचिव बने. 1996 में वह इंद्रजीत गुप्ता की जगह पार्टी के महासचिव बने.