मोदी सरकार से आर-पार के मूड में राहुल गांधी, हेराल्ड मामले को बताया 100% राजनीतिक साजिश
नयी दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर संसद से लेकर सड़क तक घमासान जारी है. दोनों सदन की कार्रवाई आज भी बाधित रही. लोकसभा और राज्यसभा में आज इस मामले को लेकर जहां कांग्रेस ने हंगामा किया वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने […]
नयी दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर संसद से लेकर सड़क तक घमासान जारी है. दोनों सदन की कार्रवाई आज भी बाधित रही. लोकसभा और राज्यसभा में आज इस मामले को लेकर जहां कांग्रेस ने हंगामा किया वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला.
राहुल गांधी ने संवाददाताओं के सामने कहा, नेशनल हेराल्ड मामला 100 फीसदी राजनीतिक प्रतिशोध का मामला है. उन्होंने कहा, मैं कोर्ट का सम्मान करता हुं, लेकिन केंद्र सरकार 100 फीसदी राजनीतिक बदला ले रही है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीतिक दुर्भावना के साथ काम हो रहा है. जहां तक न्यायपालिका को धमकाने की बात है, तो हम अच्छी तरह से जानते हैं कि न्यायपालिका को कौन धमका रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि हमें न्यायपालिका में यकीन है और हम उसका सम्मान करते हैं. इससे पहले लोकसभा में आज प्रतिपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर आरोप लगाया कि विपक्ष को सताया जा रहा है.
सरकार उनकी आवाज को दबाना चाहती है, पूरे विपक्ष को सीबीआई और ईडी के जरिये धमकाया जा रहा है. देश में दो नीति चल रही है. इसलिए हम विरोध कर रहे हैं. हम सरकार की नियत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. खड़गे ने सरकार पर राजनीतिक दुर्भावना का आरोप है.
इस मामले को लेकर आज भी पूरा दिन गहमागहमी भरा रहा. हेराल्ड मामले को लेकर संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस संसद के जरिये न्यायपालिका को धमका रही है. इनके शासन में न्यायपालिका पर अंकुश लगाया जाता था, हमारे शासन में नहीं. कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पेशी के लिए बुलाया गया है, उसमें सरकार क्या कर सकती है. इस निर्णय में सरकार की कोई भूमिका नहीं है. कांग्रेस ने बिना कोई नोटिस के संसद की कार्यवाही को बाधित किया है. यह हमपर तानाशाही का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन इनकी प्रवृत्ति तानाशाही वाली है. यह जनमत को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं.
वहीं हेराल्ड मामले पर राज्यसभा में मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस ने तिखा हमला किया. उन्होंने कहा, कांग्रेस डर नहीं रही है, बल्कि डरा रही है. कांग्रेसी सामंती सोच रखते हैं और उनके तथाकथित युवराज पर कानून के अनुसार कोई कार्रवाई हो रही है, तो इनसे देखा नहीं जा रहा है. नकवी ने कांग्रेस को एक बार फिर बहस के लिए चुनौती दी. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह कोई बहस नहीं करना चाहती और आम आदमी के विकास में बाधा बनी हुई है.