दिल्ली के वायु प्रदूषण का असर पर्यटन पर होगा : मंत्री
नयी दिल्ली : भारत की राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की समस्या के ‘‘संदेश” का बुरा असर पर्यटन पर होगा. यह बात केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने आज कही और महानगर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए और ज्यादा प्रयास किए जाने की वकालत की.बहरहाल शर्मा ने कहा कि यह ‘‘व्यावहारिक रुप से असंभव” है […]
नयी दिल्ली : भारत की राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की समस्या के ‘‘संदेश” का बुरा असर पर्यटन पर होगा. यह बात केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने आज कही और महानगर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए और ज्यादा प्रयास किए जाने की वकालत की.बहरहाल शर्मा ने कहा कि यह ‘‘व्यावहारिक रुप से असंभव” है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के लिए सडकों पर सम-विषम संख्या के पंजीकरण वाले वाहनों को बारी- बारी से अनुमति दे.
केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने कहा, ‘‘बाहरी दुनिया में संदेश जा रहा है कि दिल्ली एक प्रदूषित राजधानी है और इसका देश के पर्यटन पर खराब असर होगा. देश और खासकर दिल्ली के लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि महानगर और देश को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे .”
उन्होंने कहा, ‘‘विदेशी मुद्रा अर्जित करने के लिए पर्यटन हमारी ताकत है. इसका उस पर भी असर होगा.” मंत्री ने उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर राष्ट्रीय संग्रहालय के कला दीर्घा का अनावरण करने के बाद संवाददाताओं से ये बातें कहीं. शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे ध्यान रखें कि आगामी पीढी को प्रदूषित दिल्ली विरासत में नहीं सौंपेंगे.