प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर पुनर्विचार करने की जरुरत नहीं: भाजपा

नयी दिल्ली: गुजरात में एक लड़की की जासूसी से जुड़े विवाद की पृष्ठभूमि में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार से हटाने के कांग्रेस के सुझाव को खारिज करते हुए भाजपा ने आज कहा कि मोदी के नाम पर फिर से विचार का कोई सवाल ही नहीं उठता क्योंकि यह मामला ‘घबराई हुई’ कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2013 6:48 PM

नयी दिल्ली: गुजरात में एक लड़की की जासूसी से जुड़े विवाद की पृष्ठभूमि में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार से हटाने के कांग्रेस के सुझाव को खारिज करते हुए भाजपा ने आज कहा कि मोदी के नाम पर फिर से विचार का कोई सवाल ही नहीं उठता क्योंकि यह मामला ‘घबराई हुई’ कांग्रेस की ‘साजिश’ है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि निगरानी कराना मुख्यमंत्री का अधिकार और विशेधाधिकार है तथा कांग्रेस के मुख्यमंत्री भी ऐसा करते रहते हैं.

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की कांग्रेस नीत सरकार सीबीआई और आईबी का दुरुपयोग कर रही है.

जासूसी विवाद के बाद मोदी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर फिर से विचार किए जाने के बारे में पूछे जाने पर गडकरी ने कहा, ‘‘कोई जरुरत नहीं है. यह (मामला) खुफिया ब्यूरो और सीबीआई का इस्तेमाल करके मोदी को बदनाम करने की 100 फीसदी कांग्रेस की साजिश है.’’भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर चरित्र हनन करने की राजनीति करती आ रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस घबराई हुई है और घबराहट में निम्न स्तर की राजनीति कर रही है.. मरता क्या न करता.’’गडकरी का बयान उस वक्त आया है जब कांग्रेस ने एक लड़की की कथित जासूसी के मामले में मोदी का गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा और उच्चतम न्यायालय के किसी वर्तमान न्यायाधीश से मामले की जांच कराने की मांग की है. गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने दावा किया कि मोदी का उस लड़की के साथ ‘बहुत नजदीकी’ रिश्ता था.

Next Article

Exit mobile version