तेजपाल के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया को परिणति तक पहुंचने दिया
नयी दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि ‘तहलका’ के संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ यौन हिंसा के आरोप से संबंधित कानूनी प्रक्रिया को उसकी तार्किक परिणति तक पहुंचने दिया जाना चाहिए. तिवारी ने कहा, ‘‘कथित घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. एक कानूनी प्रकिया है जो चल रही है. उसे तार्किक परिणति तक […]
नयी दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि ‘तहलका’ के संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ यौन हिंसा के आरोप से संबंधित कानूनी प्रक्रिया को उसकी तार्किक परिणति तक पहुंचने दिया जाना चाहिए.
तिवारी ने कहा, ‘‘कथित घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. एक कानूनी प्रकिया है जो चल रही है. उसे तार्किक परिणति तक पहुंचने दिया जाना चाहिए. यह सभी संबंधित पक्षों का कर्तव्य है कि कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करे. ‘‘तेजपाल एक महिला पत्रकार की यौन हिंसा के आरोपों से घिरे हैं जो उनके साथ काम कर रही थी. गोवा पुलिस ने इस संबंध में तेजपाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और बलात्कार का आरोप लगाया है.