मप्र में आज थमेगा चुनाव प्रचार
भोपाल : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को कांग्रेस, प्रदेश में 62 जगहों पर सभाएं आयोजित करने जा रही है. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री एवं प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव समन्वयक हरीश रावत ने शुक्रवार को यहां बताया कि इस विधानसभा चुनाव में पार्टी ने एक भी निर्वाचन क्षेत्र ऐसा नहीं […]
भोपाल : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को कांग्रेस, प्रदेश में 62 जगहों पर सभाएं आयोजित करने जा रही है. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री एवं प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव समन्वयक हरीश रावत ने शुक्रवार को यहां बताया कि इस विधानसभा चुनाव में पार्टी ने एक भी निर्वाचन क्षेत्र ऐसा नहीं छोड़ा है, जहां उसके कोई न कोई वरिष्ठ नेता प्रचार के लिए नहीं पहुंचे.
अंतिम दिन भी जो 62 स्थान चुनावी सभाओं के लिए चुने गये हैं, उनमें कम से कम 50 ऐसे स्थान हैं, जो प्रचार से छूट गये थे. उन्होंने कहा कि पार्टी के जो नेता, केंद्रीय मंत्री अथवा पदाधिकारी प्रचार के अंतिम दिन प्रदेश में हमारे प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने आ रहे हैं, उनमें मनीष तिवारी, प्रदीप जैन, श्रीकांत जैना, संतोष कुमारी, राज बब्बर, अजहरुद्दीन, प्रतीक पाटील, बलराम नाइक, संजय राउत, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह तथा अन्य शामिल हैं.
रावत ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इस चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है और वह इस प्रदेश के लोगों को एक विकासोन्मुख सरकार देगी, जो आम आदमी के हित में काम करेगी.
* एक दिन में 62 जगह होंगी कांग्रेस की सभाएं