बाबा रामदेव के पतंजलि विवि से छात्रा लापता
हरिद्वार : योग गुरु बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय से एक बीए की छात्रा लापता हो गयी है. लापता छात्रा दिल्ली की रहने वाली है जो अगस्त मेंपतंजलिविवि में प्रवेश पायी थी.बताया जा रहा है छात्रा गुरुवार सुबह से ही गायब है. विवि के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने केवल इतना बताया की छात्रा […]
हरिद्वार : योग गुरु बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय से एक बीए की छात्रा लापता हो गयी है. लापता छात्रा दिल्ली की रहने वाली है जो अगस्त मेंपतंजलिविवि में प्रवेश पायी थी.बताया जा रहा है छात्रा गुरुवार सुबह से ही गायब है. विवि के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने केवल इतना बताया की छात्रा शहर से बाहर है और इससे अधिक उन्होंनेघटना के बारे में कुछ भी नहीं बताया.
गौरतलब हो कि दिल्ली की यह छात्रा पतंजलि विश्व विद्यालय में योग विज्ञान में बैचलर की पढ़ाई कर रही थी. गायब छात्रा के पिता ने बताया की गुरुवार की सुबह में ही उसका मोबाइल फोन बंद मिला तो इस बारे में विवि प्रशासन से संपर्क किया. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वे अपनी बहन के साथ हरिद्वार आये. लापता छात्रा के परिजन पतंजलि योग विवि पर मामले को दबाने का आरोप लगा रहे हैं.