रेलवे में अब Rs 250 में तकिया, कंबल, बेडशीट

नयी दिल्ली:यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने एक नयी योजना शुरू की है, पायलटप्रोजेक्ट के तहत आईआरसीटीसी की ओर सेरेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर ही बिस्तर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. अब यात्रा के दौरानयात्री 250 रुपये खर्च कर नयी बेडशीट, कंबल और तकिया ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 9:54 AM

नयी दिल्ली:यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने एक नयी योजना शुरू की है, पायलटप्रोजेक्ट के तहत आईआरसीटीसी की ओर सेरेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर ही बिस्तर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. अब यात्रा के दौरानयात्री 250 रुपये खर्च कर नयी बेडशीट, कंबल और तकिया ले सकते हैं. खास बात यह है कि शुल्क देने के बाद यात्री इस सामान को अपने घर भी ले जा सकते हैं. स्लीपर क्लास के लोगों को भी घर से कंबल और बेडशीट ले जाने की जरूरत नहीं है.

आईआरसीटीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. एके मनोचा ने बताया कि यह टेक-अवे सुविधा है अर्थात यात्री इन्हें अपने घर भी ले जा सकते हैं. रेल यात्री ऑनलाइन बेडरोल बुक कर सकते हैं या स्टेशनों पर आईआरसीटीसी की फूड प्लाजा अथवा फास्ट फूड इकाइयों से भी इसे खरीद सकते हैं.

अभी यह योजना चार स्टेशनों पर शुरू की जाएगी. बाद में इसे पूरी तरह से लागू कियाजाएगा. इनमें नयी दिल्ली स्टेशन, हजरत निजामुद्दीन स्टेशन, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी), मुंबई और बीसीटी/मुंबई सेंट्रलशामिल है. जहां पर रेल में यात्रा करने वाले यात्री 140 रुपये का देकर दो बेडशीट और एक तकिया ले सकते हैं, जबकि सर्दियों में काम आने वाले कंबल के लिए उन्हें 110 रुपये देने होंगे.

Next Article

Exit mobile version