नयी दिल्ली : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान 13 साल पुराने हिट एंड रन मामले में बरी हो गये. सलमान की रिहाई पर तरह तरह की प्रतिक्रिया आयी. उनमें से एक प्रतिक्रिया कवि और आम आदमी पार्टी के प्रखर प्रवक्ता कुमार विश्वास की भी है.
कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया के जरिये सलमान खान की रिहाई पर सवाल खड़ा करते हुए कवि राहत इंदौरी की चंद लाइनें पोस्ट की उन्होंने लिखा "नई हवाओ की शोहबत बिगाड़ देती है, कबूतरों को खुली छत बिगाड़ देती है, जो जुर्म करते हैं इतने बुरे नहीं होते, सजा न देके अदालत बिगाड़ देती है. कुमार यही नही रूके उन्होंने आगे लिखा ,दो मिनट का मौन भारत माता के उन अभागे बेटों के लिए जो वतन छोड़कर मुम्बई में जीने की जद्दोजहद के दौरान फुटपाथ की नींद में पैसे-प्रसिद्धी-रसूख़ और शक्ति के नीचे 13 साल पहले कुचलकर मार दिए गए ! आज देश को बताया गया कि उन्हें किसी ने नहीं मारा ,वो बस मर गए !
" दामन पे कोई छींट न खंजर पे कोई दाग , तुम क़त्ल करो हो कि करामात करो हो..!" आइये सिर्फ़ ज्ञान बाँटे और शक्ति की गिरफ़्त में छटपटाते सत्ता प्रतिष्ठानों की आज़ादी अपने-अपने सत्ताधीशों और दल के प्रति गिरवी रखने के वफ़ादार कुतर्क तलाशें.सलमान खान की रिहाई पर वरिष्ठ वकील आभा सिंह ने भी सवाल खड़े किये उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए सरकारी वकील की मंशा पर भी सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि इस केस में अभिनेता और गायक कमाल खान अहम गवाह थे लेकिन निचली अदालत में उन्हें पेश नहीं किया गया. इस मामले को वह कमजोर करना चाहते थे.
कई राजनीतिक पार्टियां भी इस फैसले से खुश नहीं है. शिवसेना ने भी फैसले से हैरानी जातयी औ कहा कि अभी रास्ता बंद नहीं हुआ है महाराष्ट्र सरकार को इस फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख करना चाहिए. इस मामले पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जबतक मैं अदालत के आदेश की कॉपी नहीं पढ़ लेता तबतक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भले ही इस पर कुछ कहने से बच रहे हो लेकिन सलमान की रिहाई को लेकर अलग- अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही है.