भाजपा सत्ता की भूखी है : सोनिया

कोटा :संयुक्त प्रगतिशील गंठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि हम झूठ को सच नहीं बनाते और भाजपाइयों को अगर कुछ दिखता है तो वह सिर्फ सत्ता है. सोनिया गांधी आज कोटा में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि डा मनमोहन सिंह के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2013 3:12 PM

कोटा :संयुक्त प्रगतिशील गंठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि हम झूठ को सच नहीं बनाते और भाजपाइयों को अगर कुछ दिखता है तो वह सिर्फ सत्ता है.

सोनिया गांधी आज कोटा में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि डा मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार की किसानों ,आमलोगों और सभी वर्गो के लिए कल्याणकारी नीतियों के कारण समुचित विकास हुआ है. वो (भाजपा) हमारी बुराई करते रहे ,वो उल्टे सीधे आरोप लगाते हैं ,अफवाहें फैलाते हैं ,लेकिन हम अपना काम करते रहेंगे. हम आगे भी कल्याणकारी योजनाएं बनाते रहेंगे.

उन्होंने भाजपा द्वारा राजस्थान में मुफत दवाई योजना को जहर बताने की कडी आलोचना करते हुए कहा कि मुफ्त दवा योजना से लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है. जिनके दिलों में आम लोगों के लिए जगह नहीं होती वे ही इस तरह की बातें करते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संप्रग सरकार ने क्रान्तिकारी योजनाएं बनायी हैं ,हमारे अन्नदाता किसान जो अपने खून पसीने से हमारी जरुरतें पूरी करते हैं ,संप्रग सरकार ने उनकी उपज का पूरा मूल्य दिलवाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने लोगों को मनरेगा के माध्यम से उनके घर के पास ही एक सौ दिन का रोजगार उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया है . भ्रष्टाचार रोकने के लिए सूचना का अधिकार कानून लागू किया और भूमि अधिग्रहण कानून बनाया है ताकि किसी की जमीन बिना उनकी अनुमति और मुआवजे के बिना नहीं ली जा सके.

संप्रग अध्यक्ष ने कहा कि संप्रग और राजस्थान की कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण राजस्थान शिक्षा का हब बनता जा रहा है.राजस्थान की अब अलग पहचान बन गयी है ,राजस्थान अब पिछडा हुआ नहीं रहा है. उन्होंने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने विधवाओं और बुजुर्गो के लिए पेंशन व अन्य योजनाएं,गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को एक रुपये किलो अनाज तथा सभी को पक्की छत मुहैया करवाने के लिए योजनाएं शुरु की हैं.

Next Article

Exit mobile version