तेजपाल मामले की जांच कर रही पुलिस पर कोई दबाव नहीं : पार्रिकर
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने तहलका के संपादक तरुण तेजपाल द्वारा अपनी एक सहकर्मी के साथ कथित तौर पर यौन र्दुव्यवहार किए जाने के मामले की जांच में कोई राजनीतिक दबाव होने से आज इंकार किया.पार्रिकर ने कहा, ‘‘ मैं मामले की निगरानी नहीं कर रहा हूं। वास्तव में प्राथमिकी दर्ज किए जाने […]
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने तहलका के संपादक तरुण तेजपाल द्वारा अपनी एक सहकर्मी के साथ कथित तौर पर यौन र्दुव्यवहार किए जाने के मामले की जांच में कोई राजनीतिक दबाव होने से आज इंकार किया.पार्रिकर ने कहा, ‘‘ मैं मामले की निगरानी नहीं कर रहा हूं। वास्तव में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस द्वारा मुङो मामले की जानकारी दी गयी.’’मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस से कहा है कि वह किसी दबाव में नहीं आए, भले ही आरोपी कितना भी महत्वपूर्ण व्यक्ति क्यों नहीं हो.
उन्होंने कहा कि मामले में जांच की दिशा जांच अधिकारी द्वारा तय की जाएगी.
पार्रिकर ने कहा कि मुख्यमंत्री नहीं बल्कि जांच अधिकारी को किसी नतीजे पर पहुंचना है. उन्होंने कहा कि वह मामले में जांच अधिकारियों से कोई जानकारी नहीं ले रहे हैं.मामले की जांच के लिए गोवा पुलिस की एक विशेष टीम पहले ही दिल्ली रवाना हो गयी है. पुलिस दल द्वारा तहलका पत्रिका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी से भी पूछताछ करने की संभावना है.