9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा ने मोदी से कहा, जासूसी के आरोपों से पाक-साफ निकलें

नयी दिल्ली: गुजरात में सरकारी अधिकारियों द्वारा एक महिला की कथित जासूसी करने के मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए भाकपा ने आज कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले से पाक साफ होकर बाहर निकलना चाहिए. पार्टी के केंद्रीय सचिव ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘गुजरात में एक महिला की जासूसी […]

नयी दिल्ली: गुजरात में सरकारी अधिकारियों द्वारा एक महिला की कथित जासूसी करने के मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए भाकपा ने आज कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले से पाक साफ होकर बाहर निकलना चाहिए.

पार्टी के केंद्रीय सचिव ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘गुजरात में एक महिला की जासूसी कराने के मामले से मोदी को पाक साफ निकलना चाहिए.’’ इस संबंध में भाजपा द्वारा किए गए दावे कि महिला को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सर्विलांस किया जा रहा था, का हवाला देते हुए भाकपा ने कहा, ‘‘सुरक्षा मुहैया कराने से जासूसी बहुत अलग है.’’इस ‘आपत्तिजनक कृत्य’ की न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए भाकपा ने कहा, ‘‘राज्य के मुख्यमंत्री के आदेश पर एक युवा महिला की जासूसी के पीछे का सच पूरा देश जानना चाहता है.’’

भाकपा ने कहा, ‘‘फर्जी मुठभेड मामले में नाम आने के कारण पहले से ही बदनाम अमित शाह की भूमिका भी इस मामले में स्पष्ट होनी चाहिए.’’ मुजफ्फरनगर दंगा मामले के आरोपी भाजपा के दो विधायकों का आगरा में पार्टी द्वारा सम्मानित किए जाने की भी भाकपा ने कटु आलोचना की है.बयान में आरोप लगाया गया है, ‘‘उन्हें (नेताओं को) सम्मानित करके.. भाजपा सीधे तौर पर वहां मारे गए और घायल हुए लोगों की यादों का अपमान कर रही है. आरोपियों को सम्मानित करने की इस शर्मनाक घटना के साथ भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें