भोपाल: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को आंकड़ों के फर्जीवाड़े की सुपर मशीन और शिवराज सिंह को गलत आंकड़ेबाजी में उनकी टक्कर में खड़ा बताते हुए म.प्र चुनावों के लिये कांग्रेस पार्टी के समन्वयक हरीश रावत ने आज कहा कि मध्यप्रदेश में मंत्रियों की लूट और भ्रष्टाचार को ढंकने के लिए पिछले एक माह में मध्यप्रदेश में अखबार, टेलीविजन को दिए विज्ञापनों और होर्डिग्स में भाजपा एक हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर चुकी है.
रावत ने आज यहां जारी एक बयान में भाजपा नेताओं से सवाल किया कि इतना पैसा आ कहां से रहा है. कांग्रेस के आरोप पत्र में उठाए गए सवालों पर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की चुनौती को स्वीकार न (न) करने के लिए भी रावत ने शिवराज सिंह चौहान की आलोचना की और कहा कि घोषणावीर मैदान में आने के बजाय कन्नी काट गए.