नरेन्द्र मोदी आंकड़ों के फर्जीवाडे की सुपर मशीन : हरीश रावत

भोपाल: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को आंकड़ों के फर्जीवाड़े की सुपर मशीन और शिवराज सिंह को गलत आंकड़ेबाजी में उनकी टक्कर में खड़ा बताते हुए म.प्र चुनावों के लिये कांग्रेस पार्टी के समन्वयक हरीश रावत ने आज कहा कि मध्यप्रदेश में मंत्रियों की लूट और भ्रष्टाचार को ढंकने के लिए पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2013 6:28 PM

भोपाल: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को आंकड़ों के फर्जीवाड़े की सुपर मशीन और शिवराज सिंह को गलत आंकड़ेबाजी में उनकी टक्कर में खड़ा बताते हुए म.प्र चुनावों के लिये कांग्रेस पार्टी के समन्वयक हरीश रावत ने आज कहा कि मध्यप्रदेश में मंत्रियों की लूट और भ्रष्टाचार को ढंकने के लिए पिछले एक माह में मध्यप्रदेश में अखबार, टेलीविजन को दिए विज्ञापनों और होर्डिग्स में भाजपा एक हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर चुकी है.

रावत ने आज यहां जारी एक बयान में भाजपा नेताओं से सवाल किया कि इतना पैसा आ कहां से रहा है. कांग्रेस के आरोप पत्र में उठाए गए सवालों पर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की चुनौती को स्वीकार न (न) करने के लिए भी रावत ने शिवराज सिंह चौहान की आलोचना की और कहा कि घोषणावीर मैदान में आने के बजाय कन्नी काट गए.

रावत ने कहा कि गुजरात और म.प्र प्रति व्यक्ति आय के मामले में दिल्ली, हरियाणा व महाराष्ट्र से काफी पीछे हैं. उन्होंने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार दिल्ली में प्रति व्यक्ति औसत आय 76208 रुपए, हरियाणा में 53198 रुपए, महाराष्ट्र में 51250 रुपए और गुजरात में यह मात्र 45569 रुपए ही है.

उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय में मध्यप्रदेश बहुत नीचे के पायदान में है और यहां प्रति व्यक्ति औसत आय मात्र 15388 रुपए है.

Next Article

Exit mobile version