7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26/11 हमला : हेडली को कोर्ट ने किया माफ

मुंबई :लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली को मुंबई की एक अदालत ने 26-11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में सरकारी गवाह बनाया और उसे माफी दे दी. यह घटनाक्रम पाकिस्तान में हमलों के लिए रची गयी साजिश की सचाई सामने लाने में मददगार हो सकता है. हेडली आठ फरवरी, 2016 को अभियोजन […]

मुंबई :लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली को मुंबई की एक अदालत ने 26-11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में सरकारी गवाह बनाया और उसे माफी दे दी. यह घटनाक्रम पाकिस्तान में हमलों के लिए रची गयी साजिश की सचाई सामने लाने में मददगार हो सकता है.
हेडली आठ फरवरी, 2016 को अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर गवाही देगा. फिलहाल मुंबई आतंकी हमलों में अपनी भूमिका को लेकर अमेरिका में 35 साल कैद की सजा काट रहे हेडली ने आज यहां एक अदालत में एक अज्ञात स्थान से वीडियो लिंक के माध्यम से कहा कि वह माफी दिये जाने पर गवाही देने को तैयार है.विशेष सरकारी अभियोजक उज्ज्वल निकम ने अदालत को बताया कि अभियोजन पक्ष हेडली की पेशकश से सहमत है, जिसके बाद न्यायाधीश जी ए सनप ने हेडली को कुछ शतोंर् के साथ सरकारी गवाह बना दिया और उसे माफी दे दी.
हेडली ने इससे पहले आज शाम अदालत में कहा था, ‘‘मुझे अदालत में मेरे खिलाफ दाखिल आरोपपत्र मिला है. इसमें मुझ पर वही आरोप लगाये गये हैं जिसके लिए अमेरिका में मुझ पर आरोप लगाये गये हैं. मैंने अमेरिका में अपना गुनाह कबूल किया था और मैंने स्वीकार किया था कि मैं इन आरोपों में सहभागी था.’ उसने कहा, ‘‘मैंने अमेरिका में माफी के लिए सरकारी गवाह बनने की अपनी याचिका में उन अपराधों में अपनी भूमिका कबूल की थी. मैंने इस अदालत में गवाह के तौर पर खुद को उपलब्ध कराने पर भी सहमति जताई थी. अगर मुझे इस अदालत से माफी मिल जाती है तो मैं इन घटनाक्रम से जुडे सवालों का जवाब देने के लिए यहां उपलब्ध हूं .’
अदालत ने 18 नवंबर को कहा था कि हेडली को 10 दिसंबर को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जरुर पेश किया जाना चाहिए. अदालत ने उसे आरोपी बनाने की मुंबई पुलिस की याचिका को मंजूर कर लिया था. पुलिस ने कहा था कि उस पर हमलों के प्रमुख साजिशकर्ता सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जंदल के साथ मुंबई की अदालत द्वारा मुकदमा चलाया जाना चाहिए.पुलिस की अर्जी में यह भी संज्ञान लिया गया कि हेडली ने 2010 में अमेरिकी अधिकारियों के साथ माफी देने के लिए सरकारी गवाह बनने का समझौता किया था और स्वेच्छा से इस बात को उसने कबूल किया कि वह मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए हमलों की साजिश में शामिल था जिनमें 166 लोग मारे गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें