नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उत्तरप्रदेश के अपने समकक्ष अखिलेश यादव से यहां मुलाकात की और माना जाता है कि दोनों नेताओं ने ओखला गांव के मालिकाना हक और आबादी के मुद्दों पर चर्चा की. उत्तरप्रदेश सदन में केजरीवाल और अखिलेश की मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली. माना जा रहा है कि दोनों मुख्यमंत्रियों ने ओखला गांव से जुडे विवादास्पद भूमि मुद्दे पर बातचीत की.
दिल्ली और उत्तरप्रदेश सरकार के बीच 214 बीघा जमीन के मालिकाना हक को लेकर विवाद है. दिल्ली सरकार जामिया मिल्लिया इस्लामिया के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहित करना चाहती है.हालांकि , दोनों मुख्यमंत्रियों ने मुद्दे पर बयान देने से इंकार कर दिया.समझा जाता है कि दोनों के बीच दादरी में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन को लेकर ऐसे समय बातचीत हुयी जब दिल्ली सरकार प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कदम उठा रही है.