80 के हुए प्रणब मुखर्जी, PM MODI ने दी बधाई

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जन्मदिन के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर बधाई दी है. नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि प्रणब मुखर्जी के जन्मदिन पर मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूं. भगवान उन्हें लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्‍य प्रदान करे. मोदी ने लिखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 9:03 AM

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जन्मदिन के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर बधाई दी है. नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि प्रणब मुखर्जी के जन्मदिन पर मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूं. भगवान उन्हें लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्‍य प्रदान करे. मोदी ने लिखा कि सार्वजनिक जीवन में राष्ट्रपति मुखर्जी ने देश की सेवा की है. प्रणब दा एक आदरणीय नेता भी रह चुके हैं. हमें उनसे राजनीतिक जीवन की प्रेरणा लेने की जरूरत है.


मुखर्जी रह चुके हैं सम्मानित नेता
मोदी ने ट्वीट किया किराष्ट्रपति मुखर्जी द्वारा सार्वजनिक जीवन में बिताया गया समय उन्हें हमारे देश के लिए एक अमूल्य निधि बनाता है. उनकी जैसी बुद्धिमत्ता और समझदारी रखने वाला कोई विरला ही होगा.’ एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि मुखर्जी मित्रों और विभिन्न राजनीतिक दलों में मौजूद शुभचिंतकों के बीच हमेशा एक सम्मानित नेता रहे हैं. 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के मिराती में जन्मे मुखर्जी छह दशकों से राजनीतिक करियर में हैं.

80 के हुए प्रणब मुखर्जी

प्रणब मुखर्जी के जन्मदिन पर शुक्रवार को यानी आज कई कार्यक्रमों के आयोजन के साथ राष्ट्रपति की वेबसाइट पर विशेष रुप से बच्चों के लिए ‘लाइफ इन राष्ट्रपति भवन’ नाम से एक नये भाग की शुरुआत की जाएगी. राष्ट्रपति मुखर्जी आज 80 वर्ष के हो गए हैं. गुरुवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘प्रेसीडेंशियल रिटरीट्स’ पर एक पुस्तक का विमोचन करेंगे और राष्ट्रपति के भाषणों के तीसरे खंड का विमोचन करेंगे. विज्ञप्ति के अनुसार मुखर्जी राष्ट्रपति संपदा के अंतर्गत राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में ‘उमंग-2015′ नाम के उत्सव का उद्घाटन करेंगे.

राष्ट्रपति को जन्मदिन पर केजरीवाल ने दी बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनकी दीर्घायु की कामना की है. केजरीवाल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा ‘‘आदरणीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. मैं उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.’ पश्चिम बंगाल के मिराती में 11 दिसंबर 1935 को जन्मे मुखर्जी का राजनीतिक करियर लगभग छह दशकों का है.

Next Article

Exit mobile version