हम कानून के दायरे में रहकर नेशनल हेराल्ड मुद्दे का सामना करेंगे : राहुल

नयी दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले पर बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि पीएमओ के इशारे पर जो कुछ हो रहा है, वह कानूनी मुद्दा है और हम कानून के दायरे में रहकर काम करेंगे. यह गैरलाभकारी कंपनी है देखिए 19 को क्या होता है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 11:39 AM

नयी दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले पर बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि पीएमओ के इशारे पर जो कुछ हो रहा है, वह कानूनी मुद्दा है और हम कानून के दायरे में रहकर काम करेंगे. यह गैरलाभकारी कंपनी है देखिए 19 को क्या होता है.

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम संसद में इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि भाजपा अपने तीन भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ निष्क्रिय बनी हुई है. हम यह चाहते हैं कि उनके खिलाफ कार्रवाई हो. इससे पहले राज्यसभा में हंगामे के बाद कार्यवाही सोमवार 14 तारीख तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

भाजपा के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ की गयी अपनी उन टिप्पणियों पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है जिसे लेकर कांग्रेस के सदस्य लोकसभा में पिछले दो दिनों से हंगामा कर रहे हैं.

सिंह ने इस बारे में पूछे जाने पर आज कहा, ‘‘सच हमेशा कड़वा होता है. कांग्रेस के सदस्य तो पहले भी संसद में हंगामा करते रहे हैं. यह तो बस एक बहाना है.’ भाजपा के इस सदस्य द्वारा माफी मांगने की मांग को लेकर लोकसभा से आज कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राजद और जदयू के सदस्यों ने वाकआउट किया.

सदन मे सूखे की स्थिति पर सदन में हो रही चर्चा में बुधवार को हिस्सा लेते हुए सिंह ने कांग्रेस के कुछ पूर्व और वर्तमान नेताओं को लेकर टिप्पणियां की थीं. लोकसभा अध्यक्ष ने इन विवादास्पद टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही से हटवा दिया है.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगेगे, सिंह ने कहा, ‘‘सवाल ही नहीं उठता. मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसे मैं वापस लूं. एक किसान हमेशा सोच समझ कर बोलता है.’ व्यवधान के कारण सदन नहीं चलने से करोड़ों रुपयों का नुकसान होने की बात उन्होंने कहा कि देश की जनता को यह मालूम होना चाहिए कि कौन संसद नहीं चलने दे रहा है.

संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम यह सुनिश्चित करें कि संसद की कार्यवाही चले. वहीं लोकसभा में भाजपा नेता और मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि संसद में कांग्रेस का हंगाम निंदनीय है, वे लगातार प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हैं, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज सदन को बात की जानकारी दी कि विदेश मंत्री सोमवार को सदन में अपना बयान देंगी. इससे पहले आज सुबह जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो भाजपा के एक सदस्य द्वारा लोकसभा में राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में की गई ‘‘आपत्तिजनक’ टिप्पणियों को लेकर उनपर कार्रवाई की मांग करते हुए कांग्रेस सदस्यों ने आज दूसरे दिन भी अध्यक्ष के आसन के समीप आकर हंगामा किया. आज सुबह कार्यवाही शुरु होने पर कांग्रेस सदस्यों ने भाजपा सांसद वीरेन्द्र सिंह के बुधवार को सदन में दिये गए बयान पर गहरी आपत्ति जताई और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि कल भी इस विषय को उठा चुके हैं और अब इस विषय खत्म होना चाहिए. सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि हमने कल भी इस विषय को उठाया था और आज अखबार में उक्त सदस्य का बयान छपा है कि उन्हें अपने कहे का खेद नहीं है. इसलिए हम इसे उठा रहे हैं. कांग्रेस सदस्य अपनी मांग पर कायम रहे और अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे. कांग्रेस के कुछ सदस्य अपने हाथों में तख्तियां लेकर आ गए जिस पर लिखा था कि तानाशाही नहीं चलेगी, यह अपमान नहीं चलेगा. इस बीच कांग्रेस सदस्यों के शोर शराबे के बीच ही प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी रही और सदस्यों ने सवाल पूछे और मंत्रियों ने जवाब दिया.

12.30 जब राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई, तो उसे 2.30 बजे तक स्थगित करना पड़ा, क्योंकि विपक्ष सदन को नहीं चलने देने पर आमादा था.

इस सप्ताह के पहले दिन से ही नेशनल हेराल्ड का मामला संसद में छाया हुआ है और राजसभा की कार्यवाही पूरी तरह से ठप है. आज सप्ताहांत के दिन भी संसद में यह मामला गरमाया रहा. आज की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सांसदों ने दोनों सदनों में हंगाम कर दिया और राज्यसभा की कार्यवाही तुरंत ही 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. हालांकि लोकसभा में हंगामे और नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल चल रहा था. हालांकि कार्यवाही शुरू होने के बाद भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह के बयान पर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने हंगामा किया. राज्यसभा ने भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) विधेयक सदन की प्रवर समिति को भेजा .

11.30 बजे जब राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई, तो कांग्रेसी सांसदों का हंगामा जारी रहा, जिसके कारण सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. 12 बजे जब कार्यवाही शुरू हुई, तो उसे 12.30 तक स्थगित करना पड़ा. राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सदन की कार्यवाही नहीं चलने पर चिंता जतायी और कहा कि अगर सदन नहीं चलेगा तो हम काम कैसे करेंगे.

Next Article

Exit mobile version