नयी दिल्ली : निर्भया कांड के दोषी नाबालिग को ना छोड़े जाने की भाजपा नेता सुब्रह्मणयम स्वामी की अपील पर दिल्ली हाईकोर्ट नेकेंद्र सरकार को नोटिस भेजा है.
Delhi HC issues notice to Central Govt on petition by Subramanian Swamy praying that Nirbhaya case juvenile convict should not be released
— ANI (@ANI) December 11, 2015
Swamy said in court that juvenile has been radicalized according to IB report,Court directs Centre to file that IB report in sealed cover
— ANI (@ANI) December 11, 2015
स्वामी ने अपनी याचिका में कहा है कि आईबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नाबालिग कट्टरपंथी है, अत: मेरी यह गुजारिश है कि उसे ना छोड़ा जाये. कोर्ट ने केंद्र को यह निर्देश दिया कि वह आईबी के रिपोर्ट को सीलबंद लिफाफे में पेश करे.