केजरीवाल ने दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के “दिल” में फर्क बताया
नयी दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली के "दिल" और हिमाचल प्रदेश के "दिल" में फर्क बताया. बढ़ते प्रदूषण के बारे में सचेत करते हुए उन्होंने एक तसवीर पोस्ट की. ट्वीट में दो तसवीरें है. एक हिमाचल में रहने वाले 55 साल के इंसान के […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली के "दिल" और हिमाचल प्रदेश के "दिल" में फर्क बताया. बढ़ते प्रदूषण के बारे में सचेत करते हुए उन्होंने एक तसवीर पोस्ट की.
ट्वीट में दो तसवीरें है. एक हिमाचल में रहने वाले 55 साल के इंसान के हार्ट की और दूसरी दिल्ली में रह रहे 52 साल के इंसान के हार्ट की. तसवीर में दोनों राज्यों के प्रदूषण स्तर की तुलना की गयी है. केजरीवाल ने कहा कि यह फोटो मुझे डा त्रेहन ने भेजी है.
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/674996576155123712
गौरतलब है कि दिल्ली में इन दिनों सरकार प्रदूषण के नियंत्रण के लिए गाड़ियों के परिचालन में ऑड और इवेन फार्मूला लाने जा रही है. जिसके तहत सम- विषम नंबर की गाड़िया अलग-अलग दिनों में चलेगी. हालांकि इस फैसले को लेकर लोगों में अब भी दुविधा की स्थिति है.