राष्ट्रपति की वेबसाइट में बच्चों का कोना
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट में आज बच्चों के लिए एक विशेष खंड का उद्घाटन किया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मुखर्जी ने कहा, ‘‘वेबसाइट में बच्चों के लिए विशेष खंड का शुरु होना राष्ट्रपति भवन को भारत की जनता के लिए खोलने की दिशा में एक और कदम […]
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट में आज बच्चों के लिए एक विशेष खंड का उद्घाटन किया.
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मुखर्जी ने कहा, ‘‘वेबसाइट में बच्चों के लिए विशेष खंड का शुरु होना राष्ट्रपति भवन को भारत की जनता के लिए खोलने की दिशा में एक और कदम है.” उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस धरोहर इमारत को देखने के लिए प्रेरित होंगे.
मुखर्जी ने कहा कि अगर पर्याप्त अवसर और मार्गदर्शन मिले तो बच्चों में समाज और मानवता में योगदान देने की भारी क्षमता है. उन्होंने कहा, ‘‘इंटरनेट और प्रौद्योगिकी के इस युग में, छोटे बच्चों को इस मीडिया के जरिए जानकार और शिक्षित बनाया जाना चाहिए ताकि आगे चलकर वह नवाचार के पथ पर आगे बढें और अपनी अधिकतम क्षमता का लाभ उठा सकें.” राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि वेबसाइट का स्वरुप अपने मजेदार तथ्यों और क्रियाकलापों से बच्चों को लुभाएगा. इसके माध्यम से वह राष्ट्रपति की भूमिका और राष्ट्रपति भवन के भीतर की गतिविधियों के बारे में जान सकेंगे.
वेबसाइट में बच्चों का यह कोना सात वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों के लिए बनाया गया है. यह सरल भाषा में उन्हें चित्रों एवं वीडियो दृश्यों के जरिए राष्ट्रपति भवन के विविध पहलुओं और राष्ट्रपति के पद के बारे में जानकारी देगा.