सरकार ने 56,256 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च के लिये संसद की मंजूरी मांगी
नयी दिल्ली: सरकार ने रक्षा, पेंशन और स्वच्छ भारत मिशन पर आने वाले खर्च की पूर्ति के लिये आज 56,256.32 करोड़ रुपये की अनुपूरक अनुदान मांगों पर संसद की मंजूरी मांगी है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2015-16 में अनुपूरक अनुदान मांगों का का दूसरा प्र्रस्ताव संसद के समक्ष आज पेश किया. वित्त मंत्री अरण […]
नयी दिल्ली: सरकार ने रक्षा, पेंशन और स्वच्छ भारत मिशन पर आने वाले खर्च की पूर्ति के लिये आज 56,256.32 करोड़ रुपये की अनुपूरक अनुदान मांगों पर संसद की मंजूरी मांगी है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2015-16 में अनुपूरक अनुदान मांगों का का दूसरा प्र्रस्ताव संसद के समक्ष आज पेश किया.
वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज इन मांगों को संसद के पटल पर रखा. इसमें कहा गया है कि इसमें से केवल 18,195.4 करोड़ रुपये अतिरिक्त नकद खर्च करने होंगे . शेष 38,059.78 करोड़ रपए की राशि का प्रबंध विभागों और मंत्रालयों में बचत , बढी हुई प्राप्तियों और वसूलियों से कर लिया जाएगा.अनुपूरक अनुदान मांगों में 5,735.4 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि का प्रावधान पेंशन पर राहत राशि बढने और सेवानिवृत सैनिकों की पेंशन वृद्धि के खर्च को पूरा करने के लिये प्रस्तावित है.