ट्विटर पर अब नहीं हो पायेगी जासूसी
लंदन : सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने कहा है कि उसने एक ऐसी सुरक्षा तकनीक का उपयोग किया है, जिससे उसके ग्राहकों की जासूसी करना कठिन होगा और उसने अन्य इंटरनेट कंपनियों को भी इसी तरह का कदम उठाने की सलाह दी है. ट्विटर ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि वर्ष 2011से ऑन लाइन […]
लंदन : सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने कहा है कि उसने एक ऐसी सुरक्षा तकनीक का उपयोग किया है, जिससे उसके ग्राहकों की जासूसी करना कठिन होगा और उसने अन्य इंटरनेट कंपनियों को भी इसी तरह का कदम उठाने की सलाह दी है.
ट्विटर ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि वर्ष 2011से ऑन लाइन संदेश सेवाओं ने तेजी से जोर पकड़ा है और पारंपरिक कूट लेखन एचटीटीपीसी के उपयोग से इसकी सेवाएं प्रदान की जाती रही हैं.
अब अपने ग्राहकों के लिए एचटीटीपीसी के सुरक्षा कवच को मजबूत और उन्नत करते हुए इसे फोरवर्ड सिक्रेसी से लैस किया गया है. इसकी वजह से ग्राहको की जासूसी करना कठिन हो जायेगा. जानेमाने इंटरनेट सुरक्षा विशेषज्ञ डैन कैमिंस्की ने कहा कि फोरवर्ड सिक्रेसी से ग्राहकों की जासूसी करना बेहद ही मुश्किल होगा क्योंकि जासूसों को एचटीटीपीसी का एक पासवर्ड मिलने के बाद ग्राहकों के सभी आंकड़े प्राप्त हो सकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा.