सीबीआई ने की आरपीएफ के पूर्व अधिकारी के खिलाफ शिकायत
नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि आरपीएफ के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने सेवा नियमों का कथित रुप से उल्लंघन कर तीन आधिकारिक आवासों पर कब्जा कर लिया. सीबीआई प्रवक्ता धारिणी मिश्र ने यहां कहा कि सीबीआई ने रेलवे बोर्ड को अप्रैल 2013 में सूचित किया […]
नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि आरपीएफ के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने सेवा नियमों का कथित रुप से उल्लंघन कर तीन आधिकारिक आवासों पर कब्जा कर लिया.
सीबीआई प्रवक्ता धारिणी मिश्र ने यहां कहा कि सीबीआई ने रेलवे बोर्ड को अप्रैल 2013 में सूचित किया था कि आरपीएफ एसोसिएशन के अखिल भारतीय महासचिव के पद पर तैनात एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने दो सरकारी आवासों पर कथित रुप से निजी तौर पर कब्जा किया है और उनके पास अखिल भारतीय आरपीएफ संघ का एक अन्य आवास भी है.
उन्होंने कहा कि एजेंसी ने इस अनियमितता के बारे में बताया है और रेलवे बोर्ड को नियमों के अनुसार जरुरी कदम उठाने के लिए कहा है. आरपीएफ एसोसिएशन के महासचिव और सवालों के घेरे में आए यू एस झा ने पीटीआई से कहा कि उनके आवास का मामला सीबीआई के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता और ऐसे कथित दुरुपयोग को रोकने के लिए रेलवे के पास आंतरिक तंत्र है.