समुद्री डाकुओं से प्रभावित जहाज चालक दलों के लिए नियमों में ढील
नई दिल्ली : सोमाली समुद्री डाकुओं के शिकार हुए जहाज चालक दल के सदस्यों की दयनीय स्थिति को लेकर चिंतित सरकार ने उनके लिए विभिन्न नाटिकल व इंजीनियरिंग परीक्षाओं में बैठने के लिए पात्रता नियमों में ढील दी है.हाल ही में अदन की खाड़ी, लाल सागर एवं अरब सागर सहित सोमालिया के पूर्वी तट से […]
नई दिल्ली : सोमाली समुद्री डाकुओं के शिकार हुए जहाज चालक दल के सदस्यों की दयनीय स्थिति को लेकर चिंतित सरकार ने उनके लिए विभिन्न नाटिकल व इंजीनियरिंग परीक्षाओं में बैठने के लिए पात्रता नियमों में ढील दी है.हाल ही में अदन की खाड़ी, लाल सागर एवं अरब सागर सहित सोमालिया के पूर्वी तट से लगे समुद्र में लूट की घटनाएं बढ़ी हैं.
जहाजरानी मंत्रालय ने कहा है, ‘‘ जहाजरानी महानिदेशक ने अनुकंपा के आधार पर चालक दल के इन सदस्यों की असमर्थता पर विचार किया है और निर्देश दिया है कि डकैती की अवधि के लिए इन चालक दल सदस्यों को पात्रता हेतु समुद्री सेवा दस्तावेज जमा करने की छूट दी जाती है.’’