म्यामां की सीमा पर तैनात होंगे 41,000 बीएसएफ जवान

नई दिल्ली : म्यामां की सीमा पर बीएसएफ के 41 हजार जवानों को तैनात करने तथा 5,000 करोड़ रुपये की लागत से आधारभूत ढांचा विकसित करने की योजना पर सरकार इस सप्ताह विचार करेगी. इस योजना के तहत भारत–म्यामां सीमा पर असम राइफल्स के जवानों के स्थान पर बीएसएफ के जवानों की तैनाती की जानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2013 3:37 PM

नई दिल्ली : म्यामां की सीमा पर बीएसएफ के 41 हजार जवानों को तैनात करने तथा 5,000 करोड़ रुपये की लागत से आधारभूत ढांचा विकसित करने की योजना पर सरकार इस सप्ताह विचार करेगी.

इस योजना के तहत भारतम्यामां सीमा पर असम राइफल्स के जवानों के स्थान पर बीएसएफ के जवानों की तैनाती की जानी है.बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही गृह मंत्रलय के सामने विस्तृत प्रस्तुति देंगे. इसमें सुरक्षा बलों की जरुरतों के बारे में बताया जाएगा. भारतम्यामां सीमा 1,640 किलोमीटर लंबी है.

सीमावर्ती इलाके में सर्वेक्षण करने के लिए एक दल पहले ही पहुंच चुका है.सूत्रों के अनुसार सीमा सुरक्षा बल :बीएसएफ: का आकलन है कि म्यामां की सीमा पर 41 बटालियन :41,000 जवान: की जरुरत होगी.म्यामां की सीमा पर पांच वर्षों की अवधि में आधारभूत ढांचा तैयार करने में 5,000 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है.

सूत्रों ने कहा, ‘‘सरकार इस पर इसी सप्ताह अपनी अनुमति देगी.’’सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति गृह मंत्रलय के प्रस्ताव पर जल्द आखिरी फैसला करेगी.

Next Article

Exit mobile version