बीते वित्त वर्ष में कासा जमाओं में 33 फीसद की वृद्धि
मुंबई : बैंकों ने जमा के मोर्चे पर बीते वित्त वर्ष में अच्छा प्रदर्शन किया है. रिजर्व बैंक के अनुसार बीते वित्त वर्ष 2012-13 में बैंकों का चालू व बचत खाते(कासा )की जमाओं में 33 फीसद का इजाफा हुआ है. रिजर्व बैंक की रिपोर्ट ‘2012-13 में बैंकिंग क्षेत्र के रख व प्रगति’ पर रिपोर्ट में […]
मुंबई : बैंकों ने जमा के मोर्चे पर बीते वित्त वर्ष में अच्छा प्रदर्शन किया है. रिजर्व बैंक के अनुसार बीते वित्त वर्ष 2012-13 में बैंकों का चालू व बचत खाते(कासा )की जमाओं में 33 फीसद का इजाफा हुआ है.
रिजर्व बैंक की रिपोर्ट ‘2012-13 में बैंकिंग क्षेत्र के रख व प्रगति’ पर रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘बीते वित्त वर्ष में कासा वृद्धि लौटने से जमा में बढ़ोतरी हुई.’’रिजर्व बैंक ने कहा है कि 2012-13 में बैंकों की जमा 15.1 फीसद बढ़ी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 14.9 प्रतिशत रही थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि नए निजी क्षेत्र के बैंकों के लिए कासा में सुधार काफी अच्छा है. खासकर बचत जमा दरों में प्रतिस्पर्धा सुधरने के मद्देनजर यह जरुरी है.
बीते वित्त वर्ष में नए निजी क्षेत्र के बैंकों की कासा जमा की वृद्धि दर 18.5 प्रतिशत रही, जो सभी बैंक समूहों में सबसे ज्यादा है.इस अवधि में नए निजी बैंकों की कुल जमा में बचत जमाओं में हिस्सेदारी करीब 25 फीसद रही जो सभी बैंक समूहों में सबसे उंची है.