कांग्रेस ने मंहगाई बढाने का काम किया है: मोदी

चितौडगढ : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस गरीब को गरीब नहीं मानती बल्कि वोट बैंक मानती है. कांग्रेस ने देश में मंहगाई बढ़ाने का काम किया है इसके अलावा कुछ नहीं किया. मोदी ने कांग्रेस के नेताओं पर व्यंग्य करते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2013 6:04 PM

चितौडगढ : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस गरीब को गरीब नहीं मानती बल्कि वोट बैंक मानती है. कांग्रेस ने देश में मंहगाई बढ़ाने का काम किया है इसके अलावा कुछ नहीं किया.

मोदी ने कांग्रेस के नेताओं पर व्यंग्य करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग कहते है, चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री नहीं बन सकता. लेकिन उन्हें नहीं पता यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में चाय वाला, पान वाला, मजदूर या किसान कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है.

मोदी आज विधानसभा चुनाव को लेकर चित्ताैड़गढ़ के इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 2009 के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादा किया था कि केंद्र में उनकी सरकार आने पर 100 दिन में महंगाई कम करेंगे. लेकिन संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महंगाई कम करना तो दूर, उसका नाम भी नहीं बोला.

मोदी ने राहुल गांधी को युवराजऔर शहजादेसंबोधित करते हुए कहा कि वह भी इस धरती पर कुछ दिन पहले आए थे. यहां उन्होंने धरने पर बैठे किसानों का जिक्र तक नहीं किया.

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह कहती है कि भाजपा जहर बांटती है. लेकिन कुछ दिन पहले राहुल ने कहा था कि सत्ता जहर है और सत्ता में सबसे ज्यादा कांग्रेस रही है. उन्होंने जहर भी पचाया है और उनके पेट में भी जहर है, फिर भाजपा कैसे जहर बांट सकती है?

नरेन्द्र मोदी ने दावा किया कि ये चुनाव 1977 के बाद हुए चुनाव जैसा है, यहां चुनाव कोई पार्टी नहीं लड़ रही बल्कि जनता लड़ रही है और जनता सरकार बदलने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इस चुनाव में भाजपा की हवा नहीं बल्कि आंधी चल रही है.

मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पांच साल में रोजगार नहीं दिया. डेढ़ लाख शिक्षकों के पद खाली रहे और वे कहते रहे हमने अधिकार दिया.

उन्होंने दावा किया, ‘‘राजस्थान को गहलोत ने बीमारु राज्यों में खड़ा कर दिया है जिसे अब प्रदेश और देश में बनने वाली भाजपा की सरकार ही बाहर निकालेगी.’’

Next Article

Exit mobile version