कांग्रेस, भाजपा जनविरोधी: येचूरी
बीकानेर : माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य और सांसद सीताराम येचूरी ने कांग्रेस और भाजपा को जनविरोधी पार्टी बताया है.येचूरी आज सादरुलशहर में पार्टी प्रत्याशी हेतराम बेनीवाल के समर्थन में आयोजित चुनाव रैली को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और भाजपा की नीतियों में कोई फर्क नहीं है. केंद्र व राज्य […]
बीकानेर : माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य और सांसद सीताराम येचूरी ने कांग्रेस और भाजपा को जनविरोधी पार्टी बताया है.येचूरी आज सादरुलशहर में पार्टी प्रत्याशी हेतराम बेनीवाल के समर्थन में आयोजित चुनाव रैली को सम्बोधित कर रहे थे.
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और भाजपा की नीतियों में कोई फर्क नहीं है. केंद्र व राज्य की सरकारें योजनायें बनाते समय सामान्य व गरीब–मजदूर वर्ग को हमेशा उपेक्षित रखने के कारण अमीर और अधिक अमीर होता जा रहा हैं तथा गरीब और अधिक गरीब होता जा रहा है.